Education Help
स्थल : मगनपुरा, जि. खेड़ा तारीख : ०७/०६/२०२४ खेड़ा जिले के मगनपुरा गांव में जरूरियात मंद छात्रों को SVG द्वारा चल रहे विद्यादान अभियान के अंतर्गत वर्तमान वड़ताल गादीपति प.पू.ध.धू १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य नृगेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन अनुसार पु. संतो के करकमलो से जरूरियात मंद छात्रों को 'Free Notebooks' का निःशुल्क वितरण किया गया|
શ્રી લક્ષ્મીનારાયણદેવ યુવક મંડળ - સાધી, દ્વારા ગામ માં જરૂરિયાત મંદ બાળકોમાં " ઘનશ્યામ " નોટબુક નું વિતરણ પરમ પૂજ્ય લાલજી શ્રી પુષ્પેન્દ્રપ્રસાદજી મહારાજ શ્રી ના હસ્તે કરવામાં આવ્યું.
કાર્યક્રમ : યુનિફોર્મ વિતરણ સ્થળ : પ્રાથમિક કન્યા શાળા - વડતાલ વડતાલની પ્રાથમિક કન્યા શાળામાં યુનિફોર્મ વિતરણ કરતાં પુ. શ્રી લાલીરાજા રાજનંદનીકુવરબા તથા પૂ. શ્રી રમાકુવરબા.
प्राइमरी स्कूल, भूपगढ़(राजकोट) में वर्तमान वड़ताल गादीपति श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से प.पु १०८ भावि आचार्य श्री नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के ४८वे जन्मदिन पर श्री स्वामिनारायण वड़ताल गादी ट्रस्ट 𝐒𝐕𝐆 द्वारा चल रहे विद्यादान अभियान के अंतर्गत छात्रों को '𝐟𝐫𝐞𝐞 𝐍𝐨𝐭𝐞𝐛𝐨𝐨𝐤𝐬' का निःशुल्क वितरण प.पु १०८ भावि आचार्य श्री नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री और प.पु बाललालजी यज्ञेन्द्रप्रसादजी महाराज के करकमलो द्वारा वितरित किया गया|
संयोजक : श्री स्वामिनारायण गादी ट्रस्ट - वडताल (𝐒𝐕𝐆) तारीख १४-०२-२०२२, सोमवार के दिन परमहंस गणेशजी पंडित विद्याभवन, छत्रीपति शिक्षण मंडल कल्याण संचालित, माध्यमिक विद्यालय तालसरी - बृहद मुंबई पराविस्तार के युवाओ द्वारा वर्तमान वड़ताल गादीपति श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य श्री नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन अनुसार श्री स्वामिनारायण वड़ताल गादी ट्रस्ट 𝐒𝐕𝐆 द्वारा चल रहे विद्यादान अभियान के अंतर्गत छात्रों को 'Free Notebooks' का निःशुल्क वितरण किया गया ।
पंचेला प्राथमिक शाला - दाहोद में SVG द्वारा चल रहे विद्यादान अभियान के अंतर्गत वर्तमान वड़ताल गादीपति आचार्य श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन अनुसार छात्रों को संतगण और पार्षदों के हाथों से '𝐟𝐫𝐞𝐞 𝐍𝐨𝐭𝐞𝐛𝐨𝐨𝐤𝐬' का निःशुल्क वितरण किया गया और साथ में पाऊभाजी का प्रसाद दिया गया |
श्री दीवाली बालमंदिर ट्रस्ट, वेजलपुर संचालित एच.एन. शेठ हायर प्राइमरी स्कूल, वेजलपुर में वर्तमान वड़ताल गादीपति श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य श्री नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन अनुसार श्री स्वामिनारायण वड़ताल गादी ट्रस्ट (SVG) द्वारा चल रहे विद्यादान अभियान के अंतर्गत छात्रों को 'Free Notebooks' का निःशुल्क वितरण किया गया । इस विद्यादान अभियान अवसर पे भारतीय जनता पार्टी(BJP) पंचमहल जिलाध्यक्ष श्री अश्विनभाई पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला बौद्धिक अध्यक्ष श्री नीरज पटेल एवं जाने-माने संगीतकार श्री केतनभाई खंभोलजा एवं दक्षेश वरिया इस विद्यादान अभियान में उपस्थित होकर कार्यक्रम सम्पन किया गया |
गांव काली, जुहा प्राथमिक शाला, खरोड़ प्राथमिक शाला,स्व. गंगाबेन बारिया आदिवासी माध्यमिक शाला - खरोड़, सातकुंडा प्राथमिक शाला, गाँव अभलोड इति जगह पे वर्तमान वड़ताल गादीपति आचार्य श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य नृजेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन के अनुसार श्री स्वामिनारायण मुख्य मंदिर वृतालय विहारम - Godhra और LNDYM - Godhra के युवाओ द्वारा छात्रों को 'Free Notebooks' का निःशुल्क वितरण किया गया ।
श्री स्वामिनारायण संप्रदाय श्री लक्ष्मीनारायणदेव पीठाधीश्वर प.पु.सनातन ध.धू. श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आदेश से और प.पु.ध.धू. श्री १०८ भावि आचार्य लालजी श्री नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन का पालन करके, 𝐒𝐕𝐆 द्वारा विद्यादान अभियान के तहत "अभलोड, दाहोद, गुजरात" के छात्रों को संतगण और पार्षदों के हाथों से '𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐊𝐢𝐭𝐬' का निःशुल्क वितरण किया गया ।
श्री स्वामीनारायण संप्रदाय श्री लक्ष्मीनारायणदेव पीठाधीश्वर प.पु.सनातन ध.धू. श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्र प्रसादजी महाराज श्री के आदेश से, 𝐒𝐕𝐆 द्वारा विद्यादान अभियान के तहत "अभिनव विद्यालय-बमरोली, आणंद, गुजरात" के छात्रों को प.पु.ध.धू. श्री १०८ भावि आचार्य लालजी श्री नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के वरद हाथों से फूलस्केप नोटबुक्स का निःशुल्क वितरण किया गया ।
1) स्थल: मैत्रिया गुरुकुलम | तालुका : गोधरा | जिल्ला : गोधरा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित विद्याभारती द्वारा संचालित बेटियों के लिए आवासीय विद्यालय मैत्रिया गुरुकुलम गोधरा में वर्तमान वड़ताल गादीपति श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन अनुसार श्री स्वामिनारायण वड़ताल गादी ट्रस्ट SVG द्वारा चल रहे विद्यादान अभियान के अंतर्गत छात्रों को 'Free Notebooks' का निःशुल्क वितरण किया गया । जिस में श्री लक्ष्मीनारायण देव युवक मंडल - गोधरा के युवाओ एवं संगठन के अध्यक्ष एवं जिला शासकीय अधिवक्ता श्री राकेशभाई ठाकोर उपस्थित रहे। 2) स्थल: खण्डिया गाँव | तालुका : शहेरा | जिल्ला : पंचमहाल
𝐒𝐕𝐆 द्वारा विद्यादान अभियान के तहत LDNYM - गोधरा के नवयुवानो द्वारा छात्रों को 'Free Notebooks' का निःशुल्क वितरण किया गया ।
श्रेष्ठानि कन्यागोभूमिविद्या दानानि सर्वदा ॥ सब दानों में कन्यादान, गोदान, भूमिदान, और विद्यादान सर्वश्रेष्ठ है ॥
अगर किसी गरीब को आप पैसो का दान देते है तो वो दो या तीन दिन चलेगा, अगर वस्त्र का दान देते है तो वह जब तक जीर्ण ना हो तब तक चलेगा पर आप उसे विधा का दान या ऐसे पदार्थो का दान करते है जिससे वो विद्या प्राप्त कर सके तो वह आपका दिया हुवा दान चिरकाल तक चलेगा और उनसे ना की वह विद्यार्थी का विकास होगा बल्कि उनसे कई सारे लोगो का विकास होगा और इसी पुण्य का लाभ हमें भी चिरकाल तक मिलता रहेगा।SVG द्वारा विद्यादान अभियान के तहत गोधरा शहर में छात्रों को Free Notebooks का निःशुल्क वितरण किया गया ।
SVG द्वारा विद्यादान अभियान के तहत धंधुका तालुके का कोटड़ा गांव के छात्रों को 'Free Notebooks' का निःशुल्क वितरण किया गया ।
Swaminarayan Sampraday Vadtal Desh Shree Laxminarayan Dev Gadi Bhavi Acharya 108 Shree Nrugendraprasdji Maharaj distributed School Book and Uniform to needed student at Barmoli (Near Vadtal) Preliminary School.