SVG Charity :- Distributed Free Notebooks – Vejalpur, Ahmedabad, Gujarat | Sep 2021
श्री दीवाली बालमंदिर ट्रस्ट, वेजलपुर संचालित एच.एन. शेठ हायर प्राइमरी स्कूल, वेजलपुर में वर्तमान वड़ताल गादीपति श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य श्री नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन अनुसार श्री स्वामिनारायण वड़ताल गादी ट्रस्ट (SVG) द्वारा चल रहे विद्यादान अभियान के अंतर्गत छात्रों को ‘Free Notebooks‘ का निःशुल्क वितरण किया गया ।
इस विद्यादान अभियान अवसर पे भारतीय जनता पार्टी(BJP) पंचमहल जिलाध्यक्ष श्री अश्विनभाई पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला बौद्धिक अध्यक्ष श्री नीरज पटेल एवं जाने-माने संगीतकार श्री केतनभाई खंभोलजा एवं दक्षेश वरिया इस विद्यादान अभियान में उपस्थित होकर कार्यक्रम सम्पन किया गया |