SVG Charity : Buttermilk Services – Civil Hospital, Rajkot || 31 May 2024
सेवा के कई माध्यम है। लेकिन भीषण गर्मी में कोई आपको निशुल्क छाछ बांटे तो कैसा लगेगा। कुछ ऐसा ही राजकोट के भुपगढ गांव के श्री लक्ष्मीनारायण देव युवक मंडल (𝗟𝗡𝗗𝗬𝗠 – 𝗕𝗵𝘂𝗽𝗴𝗮𝗱𝗵, 𝗥𝗮𝗷𝗸𝗼𝘁) के युवाओ द्वारा वर्तमान वड़ताल गादीपति आचार्य श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य नृगेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन अनुसार श्री स्वामिनारायण वड़ताल गादी ट्रस्ट 𝐒𝐕𝐆 द्वारा ट्रस्ट की तरफ से सिविल हॉस्पिटल – राजकोट में छाछ का वितरण किया गया। इस भीषण गर्मी में छाछ एक पुरातन देसी पेय है जो लू से बचाव के साथ स्वास्थ्य वर्धक व सुपाच्य भी है।