SVG Charity : 72,000 Tree Plantation Campaign – Bantava, Ta. Manavadar, Di. Junagadh | Aug 2021
जूनागढ़ जिल्ला के बांटवा गांव में श्री लक्ष्मीनारायण देव युवक मंडल (LNDYM – Bantava) के युवाओं के संयुक्त प्रयासों से वर्तमान वड़ताल गादीपति आचार्य श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के ७२ वें जन्मदिन के पावन अवसर पर ७२००० वृक्ष लगाने के शुभ संकल्प को पूरा करने के लिए वृक्षारोपण करके, वृक्षों का उछेर करने का संकल्प लेकर महाराजश्री को भेट अर्पण करते हैं।